बलिया: यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का पूरा आशीर्वाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश को नहीं छोड़ सकते हैं। एक पत्रकार वार्ता में चौधरी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी एक है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का मामला भी ठीक है। वे कहने के लिए कुछ बोल देते हैं। शिवपाल अपने भतीजे को कैसे छोड़ सकते हैं। इसका कुछ और मतलब न निकाला जाए।
नेता प्रतिपक्ष से पत्रकारों ने मुलायम के पिछले दिनों गाजियाबाद में दिए गए बयान पर सवाल किया था, जिसमें मुलायम ने महागठबंधन में सपा के शामिल होने पर कुछ और करने का बयान दिया था। चौधरी ने कहा कि सपा लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक दल में आपसी मतभेद स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि सपा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन सितंबर माह के अंत मे होगा।
उन्होंने योगी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि योगी सरकार अपनी निष्क्रियता को छिपाने के लिए अपनी हर विफलता के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराती है। उन्होंने योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया तथा आरोप लगाया कि योगी सरकार का पुलिस व प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है।