मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि देश में एक कानून है और वह सबके लिए बराबर होता है चाहे वह कोई हो और यह धर्म पर भी लागू होगा है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर ईद को सड़क पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो कांवड़ यात्रा में माइक डीजे पर रोक लगाकर इसे क्यों शवयात्रा बनाने चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर धर्मस्थलों से आवाज पर रोक की बात है तो किसी भी धर्मस्थल से आवाज नहीं आनी चाहिए चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम |
योगी ने कहा कि मैंने अधिकारियों से सभी धार्मिक स्थलों पर माइक बैन करने का आदेश पारित करने को कहा था। अगर इसे लागू नहीं कर सकते हैं तो कांवड़ यात्रा में भी माइक पर बैन नहीं होगा, ये यात्रा ऐसे ही चलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं, उन्होंने पुलिस स्टेशन और पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी के आयोजनों पर रोक लगाई थी। हम ऐसा नहीं होने देंगे जो भी नियम होंगे ओ सबके सिल्ये एक समान होंगे |