मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शेरपुर से पुलिस की बेतुकी हरकत की खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों पर पिछले दस दिन से छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी किसी किसी बड़े मामले में नहीं की जा रही बल्कि लोगों के घरों की सब्जी की जांच के लिए की जा रही है। मुर्गा काटने पर रंगदारी न देने पर शुरू हुआ विवाद पुलिस की नाक का सवाल बन गया है, अब पुलिस मुस्लिमों के घर बन रही सब्जियों में गौमांस ढूंढ रही है। रंगदारी वाला मामला रिहाई मंच की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में सामने आया था। अब इस खबर पर नजर डालिए। इसमें सामने आया कि पुलिस इस कदर गुस्साई है कि भेंस और बकरी का बच्चा भी मार डाला। यानि हर हाल में पुलिस गौमांस ढूंढना चाहती है….