उन्हें कभी लेडी डॉन कहा जाता था जिन्होंने अचानक ही मुस्लिमों के पैगम्बर के खिलाफ बड़ा बयान जारी किया जिसमे कई शब्द पर मुस्लिमों को बेहद आपत्ति हुई और उन्होंने अपने बहुल इलाकों में रैली आदि निकाल कर उनके लिए मौत की सज़ा मांगी और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की . उनका नाम है सोनू डांगर जो पुलिस के लिए बन चुकी थी एक बड़ी चुनौती , आखिरकार उन्हें पुलिस ने पकड़ ही लिया .
ज्ञात हो की उन सोनू डांगर को गुजरात के राजकोट की क्राइम ब्रांच पुलिस ने वहीँ गुजरात की ही रहने वाली सोनू डांगर को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है . लेडी डॉन के नाम से मशहूर इन सोनू के खिलाफ गुजरात में दस से ज्यादा बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं , इनके खिलाफ गैर-ज़मानती वारेंट भी जारी हुआ है। इन्ही सोनू पर मुस्लिमों के पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी पर विवाद इतना बढ़ा था की इनके विरुद्ध पिछले हफ्ते हैदराबाद के पुराने शहर इलाके में कई मुस्लिम संगठनों ने एक मार्च भी निकला था जिसमे सोनू के लिए मौत की सज़ा की मांग वाले कई बैनर दिखे थे ।
मूल रूप से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए यह मार्च चारमीनार से साउथ ज़ोन डिप्टी पुलिस कमिशनर के ऑफिस तक निकाला गया था। इसी के बाद सोनू डांगर के खिलाफ तमाम मामलों में एक मामला और दर्ज हो गया जिसमे इस्लाम के खिलाफ नजरत फैलाने का भी केस दर्ज कर लिया गया है . सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच ने कुल ८ टीमें बना ली थी तब जा कर आखिर पुलिस को इसमें सफलता मिली है . सोनू डांगर की गिरफ्तारी की पुष्टि चारमीनार के एसीपी के. अशोक ने भी की है। पुलिस से ऐसी ही तेजी की आशा आगे दुर्दांत आतंकियों को भी गिरफ्तार करने के मामले में भी की जा रही है .