गुजरात के पूर्व IPS ऑफिसर संजीव भट्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुसलमान खिलाड़ियों को लेकर ट्वीट किया था. जिस पर हरभजन सिंह का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संजीव भट्ट ने लिखा था कि क्या इस समय इंडियन क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है?
उन्होंने आगे पूछा कि भारत के आजाद होने के बाद ऐसा कितनी बार हुआ है कि भारतीय टीम में एक भी मुसलमान खिलाड़ी नहीं है.
उन्होंने ये भी लिखा कि क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या फिर चुनाव करने वाले किसी और नियम को फॉलो करने लगे हैं?
लेकिन इसके जवाब में हरभजन सिंह ने लिखा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई.
उन्होंने लिखा कि इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है. औऱ उसकी जाति या फिर रंग के बारे में बात नहीं होनी चाहिये. जय भारत.