हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है। आरोपी ने बताया है कि मैंने शराब पी रखी थी और मेरे दोस्तों ने मुझे भड़काया कि ये लोग बीफ खाते है इसलिए इनकी पिटाई करो।
आरोपी युवक ने 16 साल के एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी और उसके तीन अन्य भाइयों को घायल किया। गुरुवार को दिल्ली के सदर बाजार से ईद की शॉपिंग करने के बाद हरियाणा के वल्लभगढ़ वापस घर लौट रहे थे तो भीड़ के साथ चार भाइयों पर गिरफ्तार आरोपी ने हमला किया था।
बताया जा रहा है कि ओखला स्टेशन पार करने के बाद सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद देखते ही देखते यह विवाद सांप्रदायिक हो गया। भीड़ इन भाइयों को देशद्रोही और बीफ खाने वाला कहने लगी। इसकी बाद उनके सिर की टोपी को फर्श पर फेंक दिया और उन्हें बार-बार ‘मुल्ला’ जैसे ताने देने लगे। फरीदाबाद गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उपाधीक्षक मोहिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जुनैद (17) के तौर पर हुई है जबकि उसके भाई हाशिम (21) और साकिर (23) घायल हो गए। साकिर की हालत गंभीर है।
वहीं अभी तक हमला करने वालों के खिलाफ कोई भी केस दर्ज करने के लिए सामने नहीं आया है। एक भाई हाशिम का कहना है कि उन पर भीड़ ने हमला किया था। हाशिम ने एचटी को बताया कि हम मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन सब दूर नजर आए। उसने बताया कि मैंने देखा कि भीड़ मेरे और मेरे भाइयों पर चाकूओं से हमला किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। किसी ने पुलिस को भी फोन नहीं किया। उसने बताया कि ट्रेन के फर्श पर हर तरफ खून था लेकिन यात्री कूद कर निकल रहे थे। पुलिस ने दो हमलावरों को पहचान की है जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ये घटना ओखला से हरियाणा के अस्तोली के बीच हुई है जिसकी दूरी करीब 60 किलोमीटर है। गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सुप्रीटेंडेट कमलदीप गोयल ने कहा कि हम अभी आरोपी की पहचान का खुलासा नहीं कर सकते। हम अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि चार लोगों ने हमले की शुरुआत की थी। आरोपियों के पस से कुछ चीजें बरामद हुई है जो यह साबित करती है कि ये लोग ट्रेन में थे या हमले में शामिल थे।