जयपुर। सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी सगठंन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारी मांग सम्पूर्ण शराब बंदी है पर जब तक प्रदेश में सम्पूर्ण शराब बंदी नहीं होती तब तक सरकार को हिन्दूस्तान की गंगा जमुनी तहजीब का ख्याल रखते हुए ईद मिलादुनबी जैसे पवित्र पावन त्योहार के अवसर पर सम्पूर्ण मुस्लिम समाज की भावनाओं के अनुरूप ड्राई डे (सूखा दिवस)घोषित करना चाहिए।
इसके लिए राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा व इसके अध्यक्ष सय्यद साहेब आलम द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है।
पूनम अंकुर छाबडा ने कहा की सम्पूर्ण समाज की भावनाओं और धार्मिक महत्त्व को देखते हुए सरकार को तुंरन्त निर्णय लेकर ड्राई डे की घोषणा करनी चाहिए तथा ड्राई डे (सूखा दिवस) की संख्या में भी इज़ाफ़ा करना चाहिए नहीं तो सगठंन इस मांग को लेकर आंदोलन करेगा।