28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​मैं भगवान राम को धन्यवाद देता हूँ…अखिलेश यादव

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। आप भी सोच रहे होंगे कि आख़िर ऐसा भगवान राम ने क्या कर दिया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनका धन्यवाद करने लगे तो मैं आपको बताता हूँ कि ये धन्यवाद भगवान राम को इसलिए किया गया है कि वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के वेस्ट गेट पर सफाई जो कर दी यही बात अखिलेश ने अपने अंदाज में ऐसी पकड़ी के भगवान राम के आभारी हो गए।

अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया ज़ाहिर तौर पर यही माना जा रहा था कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मैके पर सरकार की नाकामी गिनाएंगे और अपनी पार्टी को बेहतरीन साबित करेंगे हुआ भी कुछ ऐसा ही अखिलेश यादव ने सबसे पहले तो प्रदेश में मौजूदा व्यापार के स्तर के लिए नोटबन्दी और जीएसटी को दोषी ठहराया साथ ही इसको जीडीपी के गिरते स्तर से जोड़ दिया जो केंद्र सरकार पर प्रहार था।

वही दूसरी तरफ योगी आदित्य नाथ के सफाई अभियान पर तंज कसा और कहा कि असल सफाई तो समाजवादी पार्टी करती है मतलब यह पार्टी सिर्फ दिखावा करती है अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी को पहले से मजबूत होता हुआ भी बताया उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में काफी लोग जुड़ रहे है और पार्टी काफी मज़बूती से अपने मिशन में लगी है।

अखिलेश का कहना था कि नोटबन्दी और जीएसटी की दोहरी मार से जनता और व्यापारी दोनो आहत है उनकी पार्टी इसी बात को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी ताकि जनता जागरूक हो सके अखिलेश यादव पत्रकार वार्ता के दौरान हर उस मुद्दे को भी छुआ जिससे मौजूदा सरकार की किरकिरी हुई हो।

मौजूदा सरकार पर अखिलेश का वार तो राजनैतिक रूप से सही ठहराया जा सकता है मगर उनकी ये बात के सपा पहले से ज़्यादा मज़बूत हो रही है ये बात कुछ अजीब लगती है क्योंकि अगर ऐसा होता तो पहले परिवार मज़बूत होता जो फिलहाल दूर दूर तक साथ नही दिखाई दे रहा है आप समझ गए होंगे कि चाचा कौन सी योजना में लगे हैं ये भतीजे को समझ नही आ रहा और अक्सर घर का भेदी ही लंका ढाता है तो पहले उस तरफ ध्यान लगाया जाए तब बात कुछ हद तक सटीक भी लगेगी अखिलेश जी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें