शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:-थाना मैलानी पुलिस को मिली बढ़ी सफलता,कई जिलो में चोरी करके क्षेत्र में आंतक बने गिरोह को इतवार की रात मैलानी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा, इस दौरान गिरोह ने पुलिस पर भागने के प्रयास करने के लिये फायर भी कर दिया, जिसमे पुलिस बाल बाल बची, थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि वह रोज कि तरह थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि उनकी नजर कुछ लोगो पर पड़ी,पुलिस को देखकर बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर दिया,इसी दौरान पुलिस ने अपने सभी पुलिस साथियों के साथ घेराबंदी कर सभी बदमाशो को पकड़ लिया,पकड़े गये बदमाशो ने बताया कि वह क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे थे, पकड़े गये बदमाशो की पहचान गिरोह के सरगना श्रीकांत शुक्ला पुत्र निरंकार निवासी ग्राम डूडा मुकीमपुर थाना पुवायां शाहजहांपुर,प्रदीप पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम इटौली पोस्ट सतवां बुजुर्ग थाना पुवायां शाहजहांपुर,विजय सिंह उर्फ़ बबलू पुत्र भारत प्रसाद निवासी ग्राम जड़ौली थाना पुवायां शाहजहांपुर,रंजीत पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम सिसौरा नकुमपुर थाना मोहम्मदी लखीमपुर खीरी,कर्मवीर उर्फ गप्पू पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम बेहटा जेवाँ थाना पुवायां शाहजहांपुर,जय सिंह पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम इटौली थाना पुवायां शाहजहांपुर के रूप में हुयी जिनके पास से एक जाइलो कार न0-UP25 AQ 9465,मुठभेड़ में प्रयुक्त 3 तमंचा 315 बोर,4 जिंदा कारतूस,2 खोका कारतूस 315 बोर, एक तलवार,एक सरिया आला नकब बरामद हुए एवं भारी मात्रा में जनपद पीलीभीत,लखीमपुर, शाहजहांपुर,सीतापुर से चोरी किये गए पंप मोटर सेट,सोलर पैनल भी बरामद किए गये।
मुठभेड़ में इन बदमाशो को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी संसारपुर दिनेश कुमार,रविन्द्र कुमार,का० राजेश कुमार,का० रामसजीवन सरोज,का०सतीश राठी,का० गिरिजेश यादव,का०हरवासाव राव सामिल रहे।पुलिस के इस सरहानिये कार्य के लिये नगर व्यापार मण्डल की ओर से अध्यक्ष सुनील चोपड़ा एवं समाज सेवी पं राजेश शर्मा ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया।