मोदी और योगी के बीच झगड़ा कराने में जुटे आजम खान
सपा विधायक आजम खान।
आजम ने कहा कि बड़े बादशाह छोटे बादशाह के गृहजिले गोरखपुर को पैसे देने में अन्याय कर रहे हैं। आजम ने कहा कि सीएम के गृहक्षेत्र को पीएम ने महज 33 करोड़ रुपए दिए। आजम इतने पर ही नहीं रुके। तंज कसते हुए कहा कि सीएम के गृहजिले को कम से कम 333 करोड़ रुपए दिए जाने चाहिए थे।
मात्र 33 करोड़ देने से क्या होगा
सपा नेता आज़म खान ने कहा कि पीएम मोदी ने गोरखपुर के साथ अन्याय करते हुए मात्र 33 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर सीएम का जिला है। उसे कम से कम 333 करोड़ तो मिलना ही चाहिए।
पीएम मोदी को बताया बड़ा बादशाह
पूर्व नगर विकास मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एक बड़े बादशाह दिल्ली में बैठते हैं और छोटे बादशाह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठते हैं। दोनों लोग सिर्फ धर्म की राजनीति कर रहे हैं।
गोरखपुर अस्पताल का उठाया मुद्दा
इसके अलावा आज़म खान ने गोरखपुर अस्पताल में मरे मासूमों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरे बच्चों को कम से कम शहीद का दर्जा देना चाहिए। बेचारों की दशा देखनी चाहिए। पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।