28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​मोदी की घुड़कियों से डरने वाला नहीं, चाहे सीबीआई का भय दिखाएं या मुकदमा दर्ज कराएं: लालू

भागलपुर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घुड़कियों से डरने वाले नहीं हैं, चाहे उनके परिवार और उनपर मुकदमा दर्ज कराया जाए या केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का भय दिखाया जाए।

लालू प्रसाद यादव ने बहुचर्चित सृजन घोटाले को लेकर पार्टी की ओर से यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की घुड़कियों से वह डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे सीबीआई का भय दिखाएं, चाहे मेरे परिवार पर मुकदमा दर्ज करवाएं। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि सृजन घोटाला के खिलाफ भागलपुर की रैली और आमसभा को रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई से समन भिजवाकर उन्हें दिल्ली बुलाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इंकार कर यहां के लोगों को सृजन घोटाले की असलियत बताने आया हूं।
उन्होंने कहा कि यह सृजन घोटाला एक महाघोटाला है और इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का चेहरा बेनकाब हो गया है। यादव ने केंद्र की राजग सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार मंडल कमीशन विरोधी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें