28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​मोदी के मिशन 2019 से पहले विस्तार पर तकरार…

दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है तभी से उनका फोकस अगले चुनाव यानी 2019 के लोक सभा चुनाव पर ही था।उनकी हर योजना आगामी सत्र को लेकर जुड़ी दिखाई भी दिया करती थी यही वजह भी रही के बीते तीन सालों ने भाजपा ने कई राज्यों में ऐसे गठबंधन किये जिसकी उम्मीद कम थी।

बीते वर्षों में सरकार ने आलोचना भी खूब सही पर कूटनीति से अपना लोहा भी मनवाया फिर भी 2019 हाथ से ना निकल जाए इसके लिए पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ काफी चिंतित भी नज़र आ रहे हैं यही वजह है कि मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सबको कुछ ना कुछ देकर खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।मगर सब को खुश करने का किसी के बस की बात नही तो सरकार कर ले जाएगी इस बात को कैसे मान लिया जाए।

मोदी जी अपने मंत्रिमंडल में 9 नए मंत्रियों को शामिल कर रहे हैं वही 4 पुराने मंत्रियों को प्रमोट किया जाएगा लेकिन इसमें भी उनके पुराने दोस्त शिवसेना और जनतादल यूनाइटेड खफा है एक ने कहा मुझे कोई जानकारी नही तो दूसरा कह रहा के मेरे आदमी को जगह नही दी जा रही अब ऐसे में मोदी का मिशन 2019 कितना सुरक्षित है ये कहना ज़्यादा आसान नही होगा हालांकि मोदी सरकार की खुद की छवि 2019 के लिए परफेक्ट है ऐसा कहा जा सकता है सभी बिंदुओं को देखते हुए।मोदी सरकार में 13 मन्त्रियों ने आज शपथ ले ली है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें