28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

​मोदी ने ऐसा क्या कह दिया कि हाय तौबा मचने लगी ?

लखनऊ, दीपक ठाकुर। प्रधानमंत्री जब भी चुनावी भाषण देते हैं तो उनके विरोधी कुछ ना कुछ ऐसा ढूंढ ही लेते है जिससे उनकी बात का विरोध किया जा सके फिर चाहे वो गोद लिए जाने की बात हो या अन्य पार्टियों पर तंज कसे जाने की ना जाने ऐसा क्या रहता है मोदी के भाषणों में की लोग उनकी बात पर इतना हल्ला मचाने लगते हैं।

सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करने वाली भाजपा अक्सर ऐसे वक्तव्य का बखान करते है जिससे विरोधियों को काफी टीस पहुँचती है। अब बात करते है मोदी के फतेहपुर वाले बयान पर उस बयान में मोदी ने यही कहा कि वो चाहते है कि बिजली पानी की व्यवस्था शहर से गाँव तक दुरुस्त होनी चाहिए अगर कब्रिस्तान बनाया जाता है तो श्मशान भी बनवाना चाहिए सभी त्योहारों में व्यवस्था चौकस होनी चाहिए इसमें मोदी ने गलत क्या बोला ये बात कई लोगों के समझ से परे है।

मोदी हमारे प्रधानमंत्री पहले हैं भाजपा के नेता बाद में हलांकि चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए सभी नेता सभी पार्टी ऐसे ऐसे बयान देती है जिससे साफ़ नज़र आता है कि यहां जाति धर्म के आधार पर वोट की राजनीति हो रही है जो पूरी तरह से गलत है पर उसपर इतना बवाल नहीं मचता जितना मोदी की बात पर मचाया जाता है।

कई पार्टियां तो साफ़ तौर पर खुले मंच से समुदाय विशेष से आह्वाहन करती नज़र आती है कि उनका वोट उनकी पार्टी को देना समझदारी होगी वोट बर्बाद ना करे और भी तरह तरह के ऐसे बयान जो सुनने में अच्छे नहीं लगते पर उनपर कोई तवज्जो नहीं देता।

मोदी ने केंद्र की सत्ता भी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हासिल की थी वही बात वो यूपी चुनाव में दोहरा रहे हैं ये अलग बात है कि कुछ लोग इसमें भी नुक्स निकाल कर उनको निशाना बनाने से नहीं बाज आ रहे पर जहाँ तक उस बयान की बात की जाए तो उसमें सब के लिए एक जैसा व्यवहार करने की ही बात की गई थी।

मोदी की हर बात सही होती है ऐसा हरगिज़ नहीं है पर जो सही है उसका विरोध भी कहाँ तक उचित है। वैसे मोदी हो माया हो अखिलेश हो या राहुल हो सभी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कई बार विवादित बयान दे देते है जिससे विरोधियों को बल मिलता है पर मोदी के इस बयान पर इतना हो हल्ला हमारी समझ के परे है।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें