छिंदवाड़ा/नागपुर. जिले के नरखेड़ तहसील के भारसिंगी गांव में गोमांस ले जाने के शक में एक अनाज व्यापारी को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सलीम इस्माइल का आरोप है कि वहां खड़ी भीड़ भी पिटाई का वीडियो बनाती रही, लेकिन उसे बचाने की किसी ने कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित गोरक्षक एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मोदी गोरक्षा के नाम हिंसा न करने की कड़ी चेतावनी देने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक इस्माइल शाह काटोल का रहने वाला है। वह अपनी स्कूटी में मटन लेकर मध्यप्रदेश से काटोल जा रहा था। वह जैसे ही दोनों राज्यों के बॉर्डर पर स्थित भारसिंगी गांव से गुजरा उसे छह लोगों ने रोक लिया। आरोपियों ने इस्माइल की स्कूटी के अंदर रखे मीट को देख उसके दस्तावेज मांगे। इस्माइल का कहना है कि दस्तावेज दिखाए, लेकिन उन्होंने इसे फर्जी कहते हुए उसे लात-घूंसों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। गालियां दीं और घायल हालत में वहीं छोड़कर चले गए। इस्माइल का कहना है कि उसने हमलावरों को बताया कि वह बीजेपी कार्यकर्ता है। यह भी कहा कि उसके पास गोमांस नहीं है। हाथ जोड़कर छोडऩे की गुहार लगाई लेकिन वो नहीं माने। इस्माइल ने बताया कि एक शख्स ने तो जमीन पर उसके ऊपर स्कूटी ही फेंक दी, जिसके बाद वो बेहोश हो गया। होश आने पर वह खुद घायल हालत में नागपुर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस्माइल की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे नागपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मारपीट के इस मामले में मोरेश्वर तेंदुलकर, जगदीश चौधरी, अश्विन उइके और रामेश्वर तायवड़े को गिरफ्तार किया गया है। दो की तलाश जारी है। पुलिस ने स्कूटी की डिक्की से जब्त मांस को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है।अमरावती के अंचलपुर के निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश बाबाराव कडू उर्फ बच्चू कडू ने पिटाई करने वालों को अपना समर्थक बताया है। उन्होंने कहा है कि ये लोग विकलांग प्रहार संगठन के लिए हमेशा अच्छा काम करते रहे हैं। इन्होंने गोमांस देखने के बाद शख्स को रोका। अगर उन्होंने कानून हाथ में लिया है तो कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा। इन्होंने हमेशा अच्छे काम किए हैं इसलिए हम किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेंगे।कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयासनागपुर . वरिष्ठ अधिकारी से न मिलने देने के कारण बौखलाए जीआरपी के कांस्टेबल ने अजनी स्टेशन पर ट्रेन के सामने जान देने की कोशिश की। समय रहते आरपीएफ जवान का ध्यान चला गया और बड़ा हादसा टल गया। जीआरपी ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर परिजनों के हवाले किया। इस कांस्टेबल का नाम विनोद टेकाड़े (28) बताया गया। हाल ही में वह जीआरपी में भर्ती हुआ है और नरखेड़ का रहने वाला है। फिलहाल उसकी तैनाती बडऩेरा पुलिस स्टेशन में है। उसने अपने थानेदार के खिलाफ शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही है। जानकारी मिली है कि वह अपना बयान दर्ज करवाने के लिए जीआरपी हेड क्वार्टर में एसपी से मिलने आया था। दिन भर वह कार्यालय के सामने बैठा रहा, लेकिन उसे एसपी से मिलने नहीं दिया गया। इससे बौखलाकर वह अजनी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। प्लेटफार्म-2 से 1 की तरफ आया और रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के सामने जान देने खड़ा हो गया। वहां तैनात आरपीएफ जवान का ध्यान विनोद की तरफ गया। आरपीएफ जवान ने उसे रेलवे ट्रैक से हटा दिया। वह जीआरपी का जवान होने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को सूचित किया गया। तुरंत एक पुलिस दस्ता अजनी स्टेशन पहुंचा और उसे अपनी कस्टडी में लिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन भी नागपुर पहुंचे।