लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरीबी, बेरोजगारी और सीमा सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर असफल रहने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केन्द्र और राज्य सरकार के अंहकारी, तानाशाही और जनविरोधी रवैये के खिलाफ उनकी पार्टी 18 सितम्बर से राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ेगी।
मायावती ने यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के अलावा इनकी जातिवादी, अहंकारी, तानाशाही व द्वेषपूर्ण रवैये के कारण देश बदहाली और बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है।
इससे करोड़ों गरीब, किसान, मजदूर की बजाय मुठ्ठीभर पूंजीपतियों व धन्नासेठों का भला हो रहा है। यह चिन्ता की बात है। इसके विरूद्ध संघर्ष व विरोध देशहित में बहुत जरूरी है।