सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी:NOI।
सीतापुर सेउता के धार्मिक स्थल मां सोनासर देवी का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर है जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु हर अमावस्या और नवरात्र को आते हैं इतना प्राचीन और ऐतिहासिक होने के बावजूद भक्तों को माता जी के दर्शन पाने के लिए मंदिर तक आने में कई समस्याओं से गुजर कर आना पड़ता है तथा खराब रास्तो और अंबेडकर पार्क से मंदिर तक खुरवलि से सेउता मंदिर तक मार्गों में कीचड़ और गड्ढे युक्त तथा गंदे पानी से भरी पड़ी है चोक नालियां से पानी पूरी मार्ग पर बहता रहता है जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों तथा ग्रामीणों को अनेक समस्याओ का सामना करना पड़ता है आगे बताते चलें कि विगत दिनों पहले मंदिर की समस्याओं के निराकरण के लिए मानव अधिकार के प्रधान संपादक व प्रकाशक गिरीश अवस्थी ने मंदिर को वा सैयद बाबा मजार को पर्टन में लाने और मां देवी सोनासर के मंदिर को पहुंचने में असुविधाएं ना हो इसलिए सेवता को पर्यटन स्थल में शामिल किया जाने के संबंध में आज भी पत्रावली SDM के यहां आज भी जांच आख्या हेतु पड़ी हुई है कई सामाजिक बंधुओं और ग्रामीणों के प्रयासों के चलते आज भी इन समस्याओं से सेउता मंदिर और ग्रामीण वासियों को झेलना पड रहा है इन समस्याओं और गंदगी के विषय में हम और हमारे कैमरामैन अफरीदी बेग के साथ मौके की पड़ताल की गई तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणो से बात की गई तो हकीकत सामने आई मोनी अमावस्या को दर्शन करने आए भक्त पिंटू पुत्र भैयालाल और भूपेंद्र सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिकौहा का कहना है कि लंबे अरसे से माताजी के दर्शन के लिए आते हैं तो हमेशा की तरह कीचड़ व गड्ढे युक्त रास्ते में होकर जाना पड़ता है तथा खरौहा सेउता मार्ग पर डॉक्टर रामेश्वर जायसवाल का क्लीनिक है उन्होंने भी कहा कि हमारे क्लीनिक लंबे अरसे से है स्थिति जस की तस है ना तो कोई प्रधान कार्यवाही कर रहे हैं और ना ही कोई सफाई कर्मी की तैनाती कर रहे हैं पेयजल की व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही और ना ही कोई पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक तरीके अपनाए जाते हैं।