लखनऊ-दीपक ठाकुर:NOI।
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने आज जो फरमान सुनाया वो काफी सराहनीय और सरकार की मंशा से मेल खाता दिखाई दे रहा है।मदरसों को लेकर जिस तरह सरकार पारदर्शिता बरते जाने के पक्ष में दिखाई दे रही है और कई आदेश भी जारी कर चुकी है कुछ ऐसी ही बात वसीम रिज़वी ने भी आज कह डाली।
वसीम रिज़वी ने कहा कि मदरसों का नाम बदल कर स्कूल होना चाहिए। अपंजीकृत मदरसे बंद होने चाहिए। और मुख्य बात के ऐसे स्कूलों में मज़हबी शिक्षा वैकल्पिक रखी जानी चाहिए।
उनका ये भी कहना था कि मदरसा बोर्ड समाप्त होना चाहिए ताकि मुस्लिम समाज के बच्चों को निजी स्वार्थ में जुटे क्योंकि कट्टरपंती मानसिकता के चलते, मानसिक शोषण हो रहा है उनका कहना था कि इस कदम से कुछ संगठन और मुल्लो, मौलवी की साजिश से बच्चो को बचाया जा सकता है।