28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

​यमुना नदी में नाव के डूबने से 5 लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश के बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में काठा गांव के सामने आज सुबह यमुना नदी में एक नाव के डूबने कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोगों के लापता होने की सूचना है…

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में काठा गांव के सामने आज सुबह यमुना नदी में एक नाव के डूबने कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोगों के लापता होने की सूचना है।

बागपत कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि काठा गांव के लोगों की जमीन यमुना के पास हरियाणा की ओर है। ग्राव के कुछ लोग नाव पर सवार होकर अपने खेतों में जा रहे थे ।

अचानक नाव डूब गई और जिससे लोग यमुना में डूबने लगे । उन्होंने बताया कि पांच शव नदी से निकाल लिए गये हैं जबकि दस लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है । प्रथम दृष्टया नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे । लोगों के अलावा खाद के बोरे और अन्य सामान भी लदा था । राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है । मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें