28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

​यहां महंगाई रुला रही है और उन्हें…

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। देश की जनता ने भाजपा को बहुत कुछ दिया पहले तो उनके अच्छे दिन लाने के आश्वासन पर देश की बागडोर ही थमा दी उसके बाद सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी उनको गद्दी दिला दी उसके बाद भी उन्होंने जब जब देश की जनता से साथ मांगा जनता ने उन्हें निराश नही किया और उम्मीद से ज़्यादा ही दिया इतना दिया कि उन्हें बधाई पर बधाई मिल रही है पर देश की जनता अभी भी टकटकी लागय खड़ी है कि अब कब आएंगे अच्छे दिन? अच्छे दिन की बात जनता को भाजपा ने बड़े विस्तार से समझाई थी कहा था कि भाजपा शासन में भय मुक्त समाज होगा नही किसी से भेदभाव होगा यहां कोई भूखा नही रहेगा गरीबों को कम पैसे में भर पेट भोजन मिलेगा,स्वछ होगा भारत हमारा अगर तुम थोड़ा सा दे दो सहारा।

पर केंद्र की सरकार के लगभग चार साल होने के बाद भी तस्वीर बदली नज़र नही आ रही है देश मे वही गरीबी वही महंगाई और वही भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है। सब्ज़ियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं पेट्रोल पर अंकुश नही रखा और गैस के दाम भी आये दिन उछाल ही मार रहे हैं।जनता को जीएसटी का तोहफा इस लिए दिया कि टैक्स एक होगा महंगाई पर अंकुश लगेगा पेट्रोलियम पदार्थों को इसके दायरे से बाहर रखा अब क्यों ऐसा किया जनता समझ नही पा रही है क्योंकि उसे तो अभी भी महंगाई ही सता रही है।

योगी सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय जैसी कोई बात सुनाई थी थाली सस्ती होगी ये उम्मीद भी जगाई थी बड़ा स्वागत हुआ था इस सोच का पर अभी तक साकार नही हुआ ये स्वप्न भी हुज़ूर का।कहा था कि महिलाओं को सुरक्षा देंगे गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे पर ना महिलाओं में सुरक्षा दिख रही है और ना ही यू पी बिना गुंडों के दिख रही है।योगी जी की बात पे जनता ऐतबार करती है निकाय चुनाव जिता कर बता दिया कि बस आपको ही प्यार करती है।अब आपका भी तो कुछ फ़र्ज़ बनता है जनता को धन्यवाद करने का तो बधाई के सिलसिले को विराम दे कर काम शुरू कीजिए जनता के हित का।अब आप ही देखिये के जनता ने अभी तक क्या पाया है बिजली महंगी गैस महंगी पेट्रोल भी महंगा उस पर से अब तो सब्ज़ियों के भाव ने भी उसे रुलाया है।

चुनाव का सिलसिला तो चलता रहेगा सरकार पर जनता का कब होगा उद्धार।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें