28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​यहां लोगों ने कहा- इससे बेहतर तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार थी

 
बलरामपुर. सूबे में योगी सरकार के छः माह पूरे होने वाले हैं। सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता से वादा किया था कि प्रदेश की जनता को कम से कम 22 घंटे बिजली मिलेगी। आलम ये है जिला मुख्यालय पर लोग आठ घंटे बिजली के लिए भी तरस रहे हैं।

जिले में विद्युत व्यवस्था का आलम ये है कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी किसी को पता नहीं। लोकल फॉल्ट और इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर इलाके की बिजली गुल ही रहती है। जिला मुख्यालय सहित तुलसीपुर व उतरौला तहसील क्षेत्र में लोग अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचैली से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को है। बमुश्किल गांव में लोगों को 4 घंटे ही बिजली मिलती है। टांसफार्मर की खराबी के कारण तो महीनों बिजली गांव में रहती ही नहीं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ समय-समय पर आन्दोलन किया जाता रहा है। वर्तमान समय में विद्युत कटौती से आम जनता त्रस्त है। कुछ दिनों पूर्व एक्सईएन से मिलकर विद्युत कटौती को दुरूस्त करने की चेतावनी दी गई थी। यदि शीघ्र ही कटौती बंद ना हुई तो सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया जाएगा। हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा शर्मा का कहना है कि सरकार बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है, लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोगों को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है।

नगरवासी सुनील कुमार, अजय साहू, रामजी लाल, चन्द्र प्रकाश आदि का कहना है कि विद्युत विभाग के लोग तानाशाह हो गये हैं। विद्युत फॉल्ट के बाद फोन करने पर कर्मियों का फोन नहीं उठता। लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। इससे बेहतर तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार थी। कम से कम विद्युत व्यवस्था तो बेहतर थी। अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड विनय कुमार ने बताया कि शासन से वार्ता कर विद्युत समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार हो रही इमरजेंसी, रोस्टिंग के हो रहे विरोध के मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें