शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- वर्तमान समय में टीएसआई खीरी महेंद्र सिंह की पहल पर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज लखीमपुर स्थित पुलिस दफ्तर से यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमो को नजर अंदाज करने वाले लोगो को जागरूकता का पाठ पढाने के लिए लाउडस्पीकर व होर्डिंग लगे पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यातायात प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया की एक वाहन कस्बा ओयल और एक वाहन कस्बा खीरी तथा तीन वाहन शहर में सड़को पर भ्रमण करते हुए पम्प्लेट्स बांटेगे और लाउडस्पीकर के माध्यम से जोगो को जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसों में हेडेन्जरी से होने वाली मौतों को रोका जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खीरी डॉ० एस.चनप्पा, एएसपी खीरी घनश्याम चौरसिया, सदर कोतवाल दीपक शुक्ल, टीएसआई खीरी महेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।