28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​यामाहा ने अपने ‘रे जेडआर रैली एडिशन स्‍कूटर’ को किया अनवील, जानें कितना है खास

आॅटोमोबाइल बाजार में अपनी दमदार और क्रूजर बाइक्स के लिए जाने जानी वाली टू—व्हीलर कंपनी यामाहा ने अपने एक खास स्कूटर से पर्दा उठाया है। यह स्कूटर ‘रे जेडआर रैली एडिशन’ नाम से भारतीय मार्केट में जाना जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसे होंडा एक्टिवा और हीरो के मैस्ट्रो स्कूटर कड़ी टक्कर मिलेगी।
बता दें इससे पहले यामाहा ने भारत में अपनी रे सीरीज का स्‍कूटर उतारा था। यह रैली एडिशन मौजूदा रे जेड पर आधारित है। यह स्पोर्टी लुक में नजर आने वाला है। कंपनी ने इस स्कूटर में बाहरी रूप से कई सारे अपडेट किए है। इसमें साइड क्लैडिंग भी दी गई है। स्‍पोर्टी लुक के लिए 6 स्‍पोक अलॉय व्‍हील दिए गए हैं। इसके ब्रेक लीवर्स और अन्‍य जगहों पर गोल्‍ड एवं क्रोम फिनिशिंग का इस्‍तेमाल किया गया है।

इस स्कूटर को आप ऊबड़ खाबड़ रास्‍तों पर भी आराम से चला सकते हैं। स्कूटर के पिछले हिस्से में गैस-चार्ज्ड शॉक अबज़ॉर्वर लगा है। वहीं अगले व्‍हील पर टेलिस्कोपिक सस्‍पेंशन दिए गए हैं। यामाहा ने इस नए स्कूटर में 113सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 7 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 8.1 न्‍यूटन मीटर का है। इसे सीवीटी ऑटो मैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोरोड ने ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुए आॅटो महाकुंभ में अपनी दो महंगी और दमदार बाइक्स पर से पर्दा उठाया। ये बाइक बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 850 जीएस नाम से पेश की गई। इन दोनों बाइक्स के फीचर्स वाकई में बहुत जबरदस्त है।

इनकी कीमत की बात करें तो बीएमडब्‍ल्‍यू एफ 750 जीएस की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 12.2 लाख है। जबकि एफ850 जीएस की कीमत 13.7 लाख रुपए रखी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल जून के बाद से इन दोनों बाइक की डिलिवरी शुरू कर देगी। कंपनी के विभिन्‍न शोरूम पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।

READ SOURCE

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें