भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी फिरकी बोलिंग के जाल में विश्व के हर बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसा चुके हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलने में नाकाम रहे हैं।
आज के मैच में चहल ने पांच विकेट चटकाकर अफ्रीकन बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। चहल के इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही भारत में दक्षिण अफ्रीका को मात्र 118 रन पर निपटा दिया। इसके बाद भारत ने मात्र एक विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिससे भारत सीरीज में अब 2-0 की बढ़त बनाये हुए हैं।
truesport.com
युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से खेलते हैं और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई वो भी आश्विन और जडेजा को हटा कर। युजवेंद्र चहल को कभी किसी महिला मित्र के साथ नहीं देखा गया लेकिन श्रीलंका के दौरे के समय उनकी एक लड़की के साथ फोटो नजर आयी। लेकिन वो लड़की कौन यह पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
jansatta.com
दरअसल इस लड़की को इंस्टाग्राम पर युजवेन्द्र चहल फॉलो नहीं करते परन्तु उसकी हर पोस्ट पर कमेंट जरूर करते हैं। उस लड़की का नाम तनिष्का कपूर है जो मूल रूप से कनाडा की रहने वाली है और एक मॉडल है। इंस्टाग्राम पर उनकी हर फोटो पर युजवेंद्र टिप्पणी करते हैं इसी से आप कह सकते हैं की दोनों एक दूसरे को जानते हैं और शायद प्रेम में भी हैं।