सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सीतापुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने गावँ के बाहर आम के पेड़ पर अपने दुप्पटे से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया
जानकारी के अनुसार बुधवार थानाक्षेत्र के रतौसिया निवासी राजेन्द्र की चौबीस वर्षीय पुत्री कौशल्या दोपहर साढ़े बारह बजे घर से शौच को निकली थी काफी देर बाद भी वापस ना आने पर परिजनों द्वारा तलाश करने पर गावँ के बाहर आम के पेड़ पर उसके दुपट्टे से शव लटकता पाया गया मृतका के भाई अनूप ने बताया उसकी बहन बीएससी पास थी कुछ दिनों से मानसिक तनाव के चलते परेशान थी जिसको लेकर उसका इलाज व झाड़फूंक भी चल रहा था उसके द्वारा दी गयी सूचना पे मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया