शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी में लम्बे इंतजार के बाद आखिर खुल गया पुस्तकालय।
पुस्तकालय की कमी सभी मोहम्मदी निवासी लम्बे से महसूस कर रहे थे। मोहम्मदी पुस्तकालय की कमी को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह ने गंभीरता से लिया,इस शुभकार्य में युवाओं की एक टीम उनसे जुड़ी। शुरुआती बैठकों के बाद लगभग 5 महीनों से टीम इस प्रयास में लगी रही,अंत में मोहम्मदी पुस्तकालय टीम को इसमें सफलता मिलीं। पुस्तकालय का उद्घाटन वर्तमान विधायक लोकेन्द्र प्रताप जी कर कमलों से हुआ। विभिन्न विषयों की पुस्तकों की सूची विषयवार तैयार करने में टीम के मुख्य सदस्य अध्यापक मनदीप सिंह की रही। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय संबंधी तमाम मुद्दों का निस्तारण करने व जानकारी देने में अधिवक्ता प्रशान्त मिश्रा,रसई अहमद, इशरत खान का विशेष योगदान रहा। पुस्तकों का बजट मुहैया करने में नगरपालिकाके पूर्व चैयरमैन संदीप मेहरोत्रा जी का विशेष योगदान रहा।अंत में पुस्तकों को उपलब्ध कराने में अपैक्स संस्था के हैरी गिल व रोहित गुप्ता का विशेष योगदान रहा, उनके इस प्रयास के बिना भी यह कार्य अधूरा रहता।इस शुभ अवसर पर अमन चौहान, प्रियांशु , संदीप , अतुल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।