28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

​युवा एकता मंच निघासन ने सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल सिंह को किया सम्मानित।

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- आज कल के युग मे बहुत कम लोग ही होंगे जो बिना किसी निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें हम लोग देखते है कि अगर कोई नेता किसी गरीब की मदद करता है या किसी संगठन को चंददा देता है तो वो उस मदद में वोटों का स्वार्थ जरूर रखता है क्योंकि उसे पता होता है कि इन्ही लोगों की मदद से हम आगे बढ़ेंगे मगर इस जमाने मे कुछ ऐसे भी लोग है जो बिना किसी निस्वार्थ भाव के सामाजिक सेवा में लगे रहते है।

हम बात करते है जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में युवा एकता मंच की जो आये दिन अपने अच्छे कार्यों की वजह से सुर्खियों में रहता है।

बताते चलें कि युवा एकता मंच निघासन ने नव वर्ष 2018 को एक नए तरीके से मनाया और निघासन के जसपाल सिंह जज को सम्मानित किया जो समाज की सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।

ज्ञात हो कि देश के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को युवा एकता मंच निघासन के प्राथमिक विद्यालय में केक काट कर मनाता है व स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत भी करता आया है।

नव वर्ष में जसपाल सिंह जज के सम्मान के दौरान कौशल शर्मा, सौरभ दीक्षित, रजनीश वर्मा, जसविंदर सिंह जज, मुन्ना यूनिक, जसविंदर सिंह हॉलीवुड, रंजीत सिंह, लाल मोहम्मद लालू के साथ तमाम युवा एकता मंच के सदस्य मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें