28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

​यूपी उपचुनाव: हार पर योगी बोले- समय से गिरे हैं, संभलेंगे और 2019 जीतेंगे भी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से विशेष बातचीत की। इस दौरान बुधवार को आए उपचुनाव के नतीजों पर योगी ने कहा, ‘हमने अतिआत्मविश्वास दिखाया इसलिए हमारी हार हुई।’ उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया कि चुनाव हो या परीक्षा एक बार तैयारी को जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके साथ ही योगी ने दावा किया कि इस हार से सबक लेते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

29 सालों से बीजेपी की सुरक्षित सीट गोरखपुर में हुई हार के बारे में योगी ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं को लगा कि योगीजी हैं तो सब ठीक ही है। उनकी सीट है इसे तो हम यूं ही जीत जाएंगे। कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि कितना भी भरोसा हो लेकिन चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना जरूरी है।’

गोरखपुर: कैसे हारी BJP, समझें वोटों का खेल

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद गोरखपुर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई और 14 मार्च को नतीजे आए। नतीजे बीजेपी के चौकाने वाले रहे। 29 सालों से गोरखपुर में काबिज बीजेपी की हार हुई और एसपी उम्मीदवार की जीत हुई।

कम वोटिंग को बताया कारण

योगी ने कम वोटिंग को भी बीजेपी की हार का कारण बताया। बता दें कि गोरखपुर के उपचुनाव में मात्र 43 फीसदी वोटिंग हुई थी। योगी ने इस पर कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को लगा कि हम तो आसानी से जीत रहे हैं तो हमें वोट करने जाने की जरूरत ही क्या है।

पढ़ें: इंजिनियर ने ढहाया योगी का 29 साल पुराना किला

एसपी-बीएसपी पर साधा निशाना

सीएम योगी ने एसपी-बीएसपी के साथ आने को बेमेल जोड़ी बताया और कहा कि यही लोग पहले ईवीएम पर सवाल उठाते थे और आज जब खुद जीत गए तो ईवीएम सही हो गई है। उन्होंने कहा कि हम सही समय से थोड़ा पहले गिर गए हैं तो संभलने का समय मिलेगा और हम 2019 में जरूर जीतेंगे।

फाइल फोटो: योगी आदित्यनाथ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें