मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बीच 358 नंबर गेट के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। बुधवार (4 अक्टूबर) को अछनेरा-मथुरा रेल रूट पर हुए हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डिब्बों के बेपटरी होने से कासगंज-अछनेरा रेल रूट प्रभावित हुआ है। जब अधिकारियों को इस घटना का पता लगा तो उनमें हड़कंप मच गया और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दें कि ट्रैक पर गाड़ी के डिब्बे उतरने से यूपी से मथुरा जाना वाला और दिल्ली से आगरा रुट प्रभावित रहेगा।