28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

​यूपी का बॉलिवुड महोत्सव भी सैफई से गोरखपुर हुआ शिफ्ट

समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हर साल महोत्सव की धूम रहती थी। इस बार सैफई में महोत्व की धूम नहीं दिखी, लेकिन योगी सरकार में गोरखपुर में जरूर ऐसा आयोजन हो रहा है। गुरुवार से सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यही नहीं सैफई की तरह ही गोरखपुर के आयोजन में भी बॉलिवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। गोरखपुर महोत्सव में पहली बार बॉलिवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा स्पेशल भोजपुरी नाइट का भी आयोजन होगा।

हालांकि इस आयोजन को लेकर योगी सरकार घिरती भी दिख रही है। एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद से क्या किया है? क्या उसने सुविधाएं मुहैया कराईं? सीएम ने अपने ही इलाके में कुछ नहीं किया और इज्जत घरों की पुताई कराने में बिजी हैं ताकि मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। यही नहीं बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। 

दो बॉलिवुड और एक भोजपुरी नाइट का आयोजन 
यह पहला मौका है, जब यूपी में सरकार की ओर से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की वेबसाइट के मुताबिक 11 जनवरी की रात को बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जबकि 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट होगी। यही नहीं 13 तारीख को फिर से बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जिसमें तमाम दिग्गज कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। महोत्सव का उद्घाटन गवर्नर राम नाईक करेंगे, जबकि शनिवार को सीएम योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए वेबसाइट और आधिकारिक लोगो भी तैयार कराया गया है। 

ये सितारे देंगे अपनी परफॉर्मेंस 

राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में गुरुवार की शाम को शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। इसके बाद ‘भोजपुरी नाइट’ में रवि किशन परफॉर्म करेंगे। यही नहीं बॉलिवुड के गायक शान, ललित पंडित, भूमि त्रिवेदी और अनुराधा पौड़वाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे। यही नहीं योगी के गृह क्षेत्र कहे जाने वाले गोरखपुर में कॉमिक आर्टिस्ट जिमी मोसेज भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें