बलिया: यूपी में योगी सरकार ये दावा करती है कि उन्होंने राज्य में कार्यकर्ताओं को शासन-प्रशासन के काम में हस्तक्षेप न करने के आदेश दिए हैं, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी धौंस जमाने से बाज नहीं आ रहे।
बीजेपी के एक विधायक की हरकत ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी द्वारा दी गई हिदायतों को दरकिनार करते हुए पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया है।
बलिया जिले के बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह हरिजन एक्ट के एक मामले में गुरुवार को थाने पहुंचे। जहाँ वे सीधे जाकर एसएचओ की कुर्सी पर बैठ गए और मामले को लेकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत करने लगे।
इस दौरान मौके पर थानेदार भी मौजूद रहे, लेकिन वह अपनी कुर्सी की जगह बगल की कुर्सी पर बैठकर उनकी बातें सुनते रहे। इस दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा और काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर निर्देश देने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर को लेकर उनकी खूब चुटकी ली जा रही है।