28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​यूपी: मस्जिद को लेकर पुरे गांव में तनाव, पढ़े क्या है कारण

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. अमरोहा के सकतपुर गांव के एक मस्जिद को लेकर तनाव फैला है. मुस्लिमों का आरोप है कि उन्हें मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दिया जा रहा है. आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ के नेता पर ये आरोप लयागा जा रहा है.

किसान संघ का का कहना है कि मस्जिद का निर्माण अवैध है. स्थिति को देखते हुए मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात है. इस स्थिति को देखते हुए गांव के मुसलमान अब वहां से पलायन की बात कर रहे हैं.

अमरोहा के रहने वाले एक मुसलमान शख्स ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि ”हमें मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी गई. मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया और अब वहां पुलिस बैठ है. अब हालात ऐसे हैं कि हम पलायन कर जाएंगे. ये हमारी मजबूरी है. लोग जीने नहीं दे रहे. पुलिस वाले सरकार का साथ दे रहे हैं.”

पूरे विवाद में सुखरामपाल राणा का नाम सामने आ रहा है. जो भारतीय किसान संघ का संगठन मंत्री है. तनाव के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ भी वो दबंगई से पेश आता नजर आया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें