28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​यूपी में जंगलराज: BJP नेता की हत्या के बाद लोगों ने क्या किया.. जानकर रूह कांप जाएगी

आगरा। यूपी की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। जंगलराज तेजी से बढ़ रहा है। गुंडे माफियाओं का राज कायम हो गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद वैसे तो मुस्लिम और दलित सुरक्षित नहीं हैं लेकिन अब भाजपा नेता भी आए दिन कहीं न कहीं मारे जा रहे हैं। ताजी घटना आगरा की है।

आगरा के फतेहाबाद के डोकी इलाके में बदमाशों ने सोमवार रात बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी। गुस्साई भीड़ ने शव उठाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की। इस दौरान एक पुलिस चौकी और वैन में आग लगाई गई। बताया जा रहा है कि गांववालों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने नाथूराम को 6 गोलि‍यां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नाथूराम की हत्या का आरोप दो सगे भाइयों पर है। वारदात से भड़के लोगों ने दोनों आरोपियों को जमकर पीटा। एक आरोपी सुधीर ने हॉस्प‍िटल में दम तोड़ दिया।

इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में आमने सामने काफी देर तक फायरिंग होती रही। मौके पर आईजी और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी और कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है। आईजी आगरा अशोक मुथा जैन का कहना है कि समर सिंह और उसके भाई ने नाथूराम की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें