Muzaffarnagar: लाइव एनकाउंटर की तस्वीर
मेरठ-मुजफ्फरनगर में शनिवार देर रात ताबड़तोड़ एनकाउंटर में दो इनामी बदमाश ढेर हो गए. मुजफ्फरनगर में पुलिस की गोली से एक लाख का इनामी बदमाश शमीम और मेरठ में 50 हजार का इनामी हसीन उर्फ मोटा मारा गया. सहारनपुर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
शमीम पर 50 हजार रुपये का इनाम यूपी पुलिस की तरफ से था और 50 हजार रुपये का इनाम दिल्ली पुलिस की तरफ से. एक सिपाही को भी गोली लगने की खबर है. घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बता दें, कि मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की कुछ बदमाश शताब्दीनगर इलाके में किसी बड़ी वारदात को आंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी कर ली. दोनों ओर गोलियां चलीं. वहीं फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
घायल बदमाश की पहचान मेरठ के श्यानगर के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर 50 हजार के इनामी हसीना उर्फ मोटा के रूप में हुई. मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले उसने दम तोड़ दिया. एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने बताया कि मोटा के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे तमाम संगीन मामले दर्ज चल रहे थे.
दूसरा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र का है, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया. इस पर कार में बैठे लोगों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.
पुलिस की फायरिंग में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शमीम ढेर हो गया. इस दौरान शमीम का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी शमीम मुजफ्फरनगर ही नहीं वरन दिल्ली समेत आसपास के अन्य जिलों से भी वांटेड था.