28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​यूपी में दबंगों का कहर लगातार जारी, खूनी झड़प में काटे गाल व उंगलियां

 
बागपतः यूपी में बेखौफ दबंगों का आंतक लगातार जारी है। जहां देर रात दबंगों ने एक परिवार पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो उनके पशु को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे थे। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली के बड़ौत कस्बे का है। जहां इलाके के कुछ दबंग युवक इमामुद्दीन के पशु को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगे, जिसका इमामुद्दीन के परिजनों ने विरोध किया और तभी बीच दोनों पक्षों में झड़प हो गई।

उस समय तो सभी लोग वहां से चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही करीब दर्जन भर लोग धारदार हथियार लिए वहां पर पहुंच गए और आते ही घर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमले में एक शख्स के उंगलियां व एक के गाल काट कर दबंग वहां से फरार हो गए।

शोर सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर इकठा हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें