लखनऊ, दीपक ठाकुर। बहुजन समाज पार्टी को जिस तरह समर्थन की घोषणाओं की सौगात मिल रही है उससे तो यही लगता है कि बसपा यूपी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती है वही दूसरी तरफ सर्वे रिपोर्ट ये दिखा रहा है कि भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आएगा अब ऐसे में मुश्किल इस बात की है बहुमत की गणित में ये दोनों पार्टियां क्या एक दूसरे का दामन थामेगी या नहीं?
इस मामले पर एक निजी चैनल में चर्चा के दौरान भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा से जब पूछा गया कि क्या उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाएगी भाजपा तो उन्होंने स्पष्टता के साथ जवाब देते हुए कहा कि भाजपा किसी कीमत पर हाथी का साथ नहीं लेगी अपने दम पर सरकार बनाएगी।
यहाँ पर देखने वाली बात ये होगी की क्या बसपा के बिना यूपी की सत्ता पर काबिज होने का दमखम भाजपा में वाकई है या सर्वे रिपोर्ट में मिल रही बढ़त पर बीजेपी इतरा रही है। यहाँ ये कहना कि बीजेपी या कोई अन्य दल सीधे तौर पर यूपी की कुर्सी पाने का हकदार है या नहीं ये अभी जल्दबाज़ी होगी पर इतना तो ज़रूर है कि बिना गठजोड़ के यूपी की सियासत पर काबिज होने वाली बात हमारे गले नहीं उतरती।
संबित पात्रा के इस बयान में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा क्योंकि इस बार जो यूपी का माहौल है वो सर्वे रिपोर्ट और एलान पर भरोसा करने वाला तो फिलहाल नज़र नहीं आता।