समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव ने झांसी जिले में हो रहे अवैध खनन के लिए भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध खनन सत्ताधारी दल के इशारे पर चल रहा है.
उन्होंने शनिवार को झांसी में कहा, “कल तक सपा सत्ता में थी और भाजपा विपक्ष में, आज भाजपा सत्ता में और सपा विपक्ष में. जो आरोप भाजपा विपक्ष में रहकर सपा सरकार पर लगाती थी, अब वही आरोप योगी सरकार पर लग रहे हैं. प्रदेश में अवैध खनन सत्ताधारी दल के इशारे पर चल रहा है. इस बीच सभी मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अधिकारी कार्रवाई करने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं.”
चंद्रपाल ने कहा, “योगी सरकार जब सत्ता में आई थी, तो खनन पर रोक लगाई थी. इसके बाद घाटों का पट्टा कर छह माह के लिए अधिकृत किया गया. पट्टा आवंटन होते ही उस पर सत्ताधारी दल के लोग हावी हो गए. उनके संरक्षण में वैध ही नहीं, अवैध खनन तेजी से शुरू हो गया. जहां पट्टा नहीं हुआ, वहां से भी सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में खनन पर खूब हल्ला मचाती थी. आज भाजपा के शासन में भाजपाई खुलेआम अवैध खनन करा रहे हैं और मुख्यमंत्री कानून का राज स्थापित करने की बात कर रहे हैं.