बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की लखनऊ के पास सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है…
सीतापुर. बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की लखनऊ के पास सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है. बीजेपी विधायक की गाड़ी की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में विधायक, उनके दो गनर और कार के ड्राइवर को भी जान गंवानी पड़ी है..
लोकेंद्र सिंह का निवास बिजनौर जिले के धामपुर में है. वह 40 साल के थे. नूरपुर से वह 2012 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2017 में वह फिर इस सीट से विधायक बने थे..
राजस्थान के विधायक का निधन.
बीजेपी के लिए राजस्थान से भी दुखद खबर है. यहां नाथद्वारा से बीजेपी विधायक कल्याण सिंह चौहान ने बुधवार तड़के लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. चौहान लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. बुधवार रात को करीब 2 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मेडिकल टीम की कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका..
कल्याण सिंह चौहान का पिछले कुछ दिनों से उदयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. उनके परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर नाथद्वारा रवाना हो गए, जहां उनके पैतृक गांव डगवाड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा..