यूपी: सड़क हादसे में BJP विधायक लोकेंद्र सिंह समेत चार लोगों की मौत, सामने आई वजह
यूपी के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। कमलापुर थाना क्षेत्र में NH24 पर हुए हादसे में विधायक के दो गनर और ट्रक चालक की भी मौत हो गई। इस सड़क हादसे में कुल 4 लोगों की जान चली गई।
बताया गया कि विधायक की कार के चालक के सो जाने से हादसा हुआ। NH 24 पर डिवाइडर पारकर सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़न्त हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हादसे में विधायक लोकेन्द्र सिंह के दो अंगरक्षक बृजेश मिश्रा 32 साल और दीपक कुमार 30 साल की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई। ट्रक खलासी की भी मौत हो गई। खलासी का नाम पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर विधायक के ड्राइवर सचिन सिंह चौहान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीएम एसपी और भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं।