28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​यूपी: 15 साल की किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पिता का नाम सुन सब रह गए अवाक

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग कुंवारी लड़की मां बन गयी। जब डॉक्टरों ने लड़की से बच्चे के बाप का नाम पूछा तो उसका नाम सुनते ही सब दंग रह गये। नाबालिग को मां बनाने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि उसका सगा बाप ही है। जो अस्पताल में बच्ची को छोड़कर फरार हो गया और अब पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

नाबालिग ने जो बच्चे को जन्म दिया है। वह सात माह का गर्भ होने की वजह से उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। इस मामले में आशा ज्योति केन्द्र की महिलाओं ने मां और बच्चे दोनों की ही देखरेख का जिम्मा अपने ऊपर उठाया है। आशा ज्योति केन्द्र की महिलाओं का कहना है कि जब बाप ही हैवान बन जाये तो बच्ची की रक्षा कौन करेगा।

बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर का कहना है कि किशोर के पूर्ण स्वस्थ्य होने के बाद बाल कल्याण समिति शोषण करने वाले शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पीड़िता व उसके बच्चे को संरक्षण के लिए किसी कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी।

पिता के साथ घर में रहती थी किशोरी

माँ की मौत के बात घर में पिता  व छोटी बहन के साथ रहती थी। पिता लकड़ी का काम करता है जो पेशे से बढ़ईगिरी करता है और छोटी बहन कक्षा दो में पढ़ रही है जो स्कूल चली जाती थी यह घर पर अकेली ही रहती थी। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने मां और बच्चे दोनों की देखरेख के लिए जिला अस्पताल में अच्छी सुविधायें दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें