28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​ये बाबा तो सबसे बड़ा कुकर्मी निकला…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। दिल्ली के रोहणी से जो खबर आ रही है वो उनके लिए बड़ा सबक है जो ढोंगी बाबाओ पर ख़ुद से ज़्यादा भरोसा करने की गलती करते हैं जो ये समझते है कि बाबा भगवान का रूप है।ऐसे ही लोगों के विश्वास का एक क़ातिल बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित है जो फिलहाल कानून के हाथ से दूर कहीं छिपा बैठा है।इस बाबा की कारगुज़ारी की जो खबरें आ रही हैं उसे देख कर शर्मिंदगी के साथ गुस्सा भी बहुत आ रहा है कि कैसे भगवान के नाम पर ये बाबा अय्याशी का आश्रम चला रहा था वो भी देश की राजधानी में।ये बाबा महिलाओं को आध्यात्म ज्ञान के लिए खुद की आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी में दाखिल तो करवा लेता था पर उन्हें दोबारा वापस लौटने का मौका ही नही देता था वो कैसे इनके साथ दुष्कर्म करता था इसकी कहानी भी सुन लीजिए कि कैसे ये चर्चा में आया।

आपको बता दें कि दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम चलाने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित ने खुद को कृष्ण भगवान घोषित कर रखा था। बुधवार को उसके आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर हुई पुलिसिया छापेमारी के बाद एक-एक कर हैरान कर देने वाले खुलासे होने लगे।

इसी बाबा के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाने वाली सीमा शर्मा का आरोप है कि बाबा ड्रग्स लेकर रोज 10 लड़कियों के साथ रेप करता था। उसे न्यूड लड़कियों से मालिश कराने का शौक था।

वहीं मीडिया में भी खुलासा हुआ है कि इस वहशी बाबा ने 16,000 महिलाओं के साथ संबंध बनाने का लक्ष्य रखा था। ऐसे में सभी के होश उड़े हुए हैं कि आखिर इस बाबा ने अब तक कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं।ढोंगी बाबा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली राजस्थान की महिला उसके आश्रम में अनुयायी बनकर रह चुकी है।उसने अपनी चारों बेटियों को बाबा की भक्ति में उसके आश्रम में ही छोड़ा था, जिसमें एक नाबालिग है।उसने अपनी मां को बताया कि बाबा ने उसके साथ भी रेप किया। महिला और उसके पति ने बाबा पर रेप का केस दर्ज कराया है।

महिला की याचिका पर आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर छापेमारी के बाद बाबा के सारे दुष्कर्मों से पर्दा उठ गया है। बाबा पर रेप सहित कई धाराओं में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इन सभी की जांच कर रही है। इसमें पीड़ितों ने कृष्ण अवतार का ढकोसला समेत सारी बातें बताई हैं।

बाबा का आध्यात्मिक विश्वविद्यालय किसी किले से कम नही है बाहर से अंदर का कुछ भी देख पाना किसी के बस का नही है।बाहर से जितना डरावना दिखता है अय्याश बाबा का अड्डा अंदर से उतना ही घिनौना भी है महिलाएं अभी भी अंदर है जो बाबा पर भरोसा किये बैठी है ना जाने क्यों जबकि बाबा के कुकर्म की पोल खुल चुकी है और बाबा कानून के निशाने पर भी हैं।
हाईकोर्ट ने भी इस मामले में कहा कि आज के समय मे भी लोग इस तरह के बाबाओ पर भरोसा करते है जो बड़ी हैरान करने वाली बात है।यहां सजग रहने की ज़रूरत है ऐसे पाखंडियों से जो धर्म के नाम पर अधर्म और अपने कुकर्म की दुकान चला रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें