28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​ये वीआईपी मूवमेंट तो जान ही…


दीपक ठाकुर:NOI।

शहर थम सा जाता है जब हमारे बीच से कोई माननीय जाता है ये परम्परा पुरानी है जिसमे अब लगता है कि बदलाव ज़रूरी है।ये बात का मैं चश्मदीद गवाह हूं जिसने देखा है कि उस दौरान सड़क पर चल रहे लोग किस तरह बेहाल हो जाते है और सहम भी जाते है वीआईपी गाड़ियों की रफ्तार से।अब मैं आपको कल की ही घटना बताता हूँ जब वीआईपी मूवमेंट के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया सब तो चले गये लेकिन पीड़ित अस्पताल पहुंच गया।

कल यानी मंगलवार की शाम तक़रीबन 7 बजे का वक़्त नेशनल कालेज के पास से हम जैसे ही आगे बढ़ने लगे उसी वक़्त चौराहे पर मौजूद ट्रैफ़िक पुलिस ने सीटी बजा कर सभी को चौराहे से पहले ही रोक दिया जिससे हमारे पीछे और आगे की भीड़ बढ़ती रही लोग हॉर्न पे हार्न बजा रहे थे पर सिग्नल नही मिल पा रहा था कुछ देर बाद पता चला कि इसी रास्ते से माननीय लोगो का काफिला गुज़रने वाला है।फिर तक़रीबन 15 से 20 मिनट बाद वीआईपी गाड़ियों और पुलिस की गाड़ोयों के आने का शोर सुनाई दिया और एक एक कर तमाम गाड़ियां हमारे सामने से गुज़र गई।

उसके बाद सिग्नल मिला के अब आम जनता निकले पर जैसे ही हम लोगों ने निकलना शुरू किया कि एक पुलिस की जिप्सी ने अपनी रफ्तार का कहर एक स्कूटी पर निकाल दिया जिससे 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

भीड़ के करीब जब हम भी पहुंचे तो देखा सफेद रंग की पुलिस की जिप्सी ने स्कूटी को ज़ोर की टक्कर मारी है और घायल महिलाएं सड़क के उस पर लोगो से घिरी हुई हैं।बाद में पता चला कि ये जिप्सी सुरक्षा काफिले का ही हिस्सा थी जो काफिले से ज़रा सी दूर राह गई थी जिसका पता शायद ट्रेफिक वालो को भी नही था।

घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने जिप्सी को रोक लिया और घायलों के इलाज के लिए दबाव बनाना शुरू किया काफी मशक्कत के बाद जिप्सी सवार पुलिसकर्मी बाहर निकले फिर महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां बात ये आती है कि वीआईपी मूवमेंट में इतना भयानक दर्शय क्यों उतपन्न किया जाता है जिसको हम खुद अपने वोट से नेता बनाते हैं उन्ही के कारण हमको कष्ट क्यों पहुंचता है क्यों ट्रेफिक वालो के हाथ पैर फूल जाते है जब जब वीआईपी मूवमेंट होता है।भला हो ऊपर वाले का के उन महिलाओं की जान बच गई क्योंकि रफ्तार में इस तरह की कोई रहम की गुंजाइश नही दिख रही थी जिसे देख कर ये लगता कि इससे टकराने वाला बच भी सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें