28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​ये सर्वे तो कह रहा है कि गुजरात बीजेपी के हाथ से फिसल गया

चुनावी सर्वे के मार्केट में एक नया प्लेयर आया है. इस सर्वे में दावा किया गया है कि गुजरात बीजेपी से फिसल कर कांग्रेस के हाथ लग चुका है.

गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर अलग अलग तरीके से अनुमान लगाये जा रहे हैं. नतीजे वास्तव में तो 18 दिसंबर को आएंगे, लेकिन दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल आने लगे हैं.
चुनावी सर्वे के मार्केट में उतरी एक नयी नवेली एजेंसी ने बीजेपी की हार और कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की है.

कांग्रेस को 100, बीजेपी को 80 से भी कम

सीनियर पत्रकार कुमार राजेश ने अपनी कंपनी अविरल सृष्टि एलएलपी के संक्षिप्त आंकड़े अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर किया है. कुमार राजेश ने लिखा है कि उनकी कंपनी ग्राउंड जीरो पर मई, 2017 से सर्वे में लगी थी. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटों के लिए दो दौर में वोटिंग हुई है.

इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 80 से भी कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
दांव पर साख!

फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि विस्तृत रिपोर्ट में कांग्रेस की सीटें ज्यादा होने और बीजेपी की और घटने की संभावना है.

बीजेपी और कांग्रेस के दावे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव शुरू होने से पहले ही 150 सीटों का टारगेट तय किया था. बाद में भी शाह ने दावा किया कि बीजेपी 150 से ज्यादा ही सीटें जीतेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस के अहमद पटेल ने पार्टी के खाते में 110 सीटें आने का दावा किया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें