नीरव मोदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं. 11 करोड़ से ऊपर के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी बताये जा रहे है. विपक्ष इसे सरकार के फेलुअर से जोड़ कर देख रही है. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए एक विवादित बयान दिया, कहा कि ये सारे मोदी भारी ठग क्यों होते है? देश का सारा माल बटोर विदेश भाग जाते है. एक मोदी दूसरे मोदी को भगा देता है.
सुशील मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि आप भी सृजन घोटाले वाला माल बटोर रहे है. बता देते,कब भाग रहे है?आपके भाई आरके मोदी की रियल इस्टेट कंपनी में किसका काला धन लगा है सब काला चिट्ठा खुलेगा. धीरज रखिए श्री मोदी जी…
तेजस्वी ने बीजेपी मंत्री द्वारा शहीद को लेकर दिए गये अपमानजनक टिप्पणी पर भी हमला बोला, कहा “अफवाह मास्टर जी, कहाँ बिल में छुपे हुए है? आपके मंत्री ने शहीद का अपमान किया है? तिरंगा यात्रा आपका ढोंग था क्या? कहाँ गई आपकी संघ वाली देशभक्ति? पूरी उम्र संघ मे आपको शहीदों को बेइज़्ज़त करना सिखाया जाता है क्या? मुँह खोलिए जनाब ख़ुलासा मियाँ. शहीद के अपमान पर एक ठो PC तो कर देते.