28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​ये हैं दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर, इस लिस्ट में कहीं आपका शहर तो नहीं

पूरी दुनिया में आबादी बढ़ती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है धरती के पर्यावरण पर. धरती का पर्यावरण काफी तेजी से दूषित होता जा रहा है और अब दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक माने जाने वाले स्टीफन हॉकिंस ने भी कह दिया है कि आने वाले 600 सालों में प्रदूषण के कारण ही धरती आग का गोला बन जाएगी, क्योंकि दुनिया के अधिकतर शहर बुरी तरह से प्रदूषित हो चुके हैं.

दुनिया में प्रदूषण को कई अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है. प्रदूषण का संबंध रसायन, रेडियो एक्टिव या फिर गलत ढंग से फेंके गए प्लास्टिक के कचरे से भी हो सकता है. लेकिन प्रदूषण किसी भी तरह का हो वो घातक ही होता है. तो हम आपको आज बता रहे हैं दुनिया के 10 ऐसे शहर जो सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं.

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

10. बोडिंग, चीन                                                             

यहां पर कई तरह की कोल फैक्ट्रियां है, जिसकी वजह से यहां बहुत ज्यादा प्रदूषण है.
9. जिंगटाई (Xingtai), चीन
जिंगटाई चीन का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. यहां पर कई फैक्ट्रियां हैं. कोयला जलता है और वायु प्रदूषण होता है.

8. बमेंडा, कैमरून
बमेंडा कैमरून में एक पहाड़ी क्षेत्र है, वो अकेला पहाड़ी इलाका है जो टॉप 10 शहरों में शामिल है. इसे विकसित शहर बनाने की वजह से ये प्रदूषण से घिर गया.

7. रायपुर, भारत
रायपुर भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. यहां बहुत से एल्युमिनियम और स्टील प्लांट्स हैं, जिसकी वजह से यहां बहुत सारा प्रदूषण फैलता है.

6. पटना, भारत
ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां पर बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण है, इसका कारण है यहां मौजूद उद्योग और फैक्ट्रियां.

5. जुबैल, सउदी अरब
साल 1970 के दशक में इसे एक औद्योगिक नगरी बना दिया गया और इसी के बाद ही यहां प्रदूषण की मात्रा बढ़ती गई और आज ये शहर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 5वें पायदान पर है.

4. रियाद, सउदी अरब
रियाद को सउदी अरब के सबसे बड़े औद्योगिक शहरों में गिना जाता है. इसी वजह से यहां भारी मात्रा में प्रदूषण पैदा होता है. इसीलिए यहां की हवा में SO2 की मात्रा सामान्य से 15 गुना ज्यादा है.

3. अहमदाबाद, भारत
अहमदाबाद भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. यह शहर साबरमती नदी के किनारे बसा है. यहां पर जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गई है.

2. ग्वालियर, भारत
मध्य प्रदेश में स्थित ये शहर अपनी ऐतिहासिकता की वजह से जाना जाता है. लेकिन यहां पर उपस्थित कई तरह के कोल पावर प्लांट ने यहां की हवा को जरूरत से ज्यादा जहरीला कर दिया है.

1. जाबोल, ईरान
WHO के अनुसार जारी रिपोर्ट के अनुसार यहां की हवा सामान्य से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित है. यहां के गीले स्थान धीरे-धीरे सूख रहे हैं, क्योंकि यहां की हवा में बहुत अधिक मात्रा में धूल के कण मौजूद हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें