आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहें हैं. जो भूख लगने पर खाना नहीं बल्कि ऐसी चीज खाता है जिसका नाम सुनकर ही डर लगता है. अब इसे खाने की आदत उसको इतनी लग गयी है कि अगर वह इसे एक दिन भी न खाए तो उसके शरीर के सारे अंग ढीले पड़ जाते हैं.
बन गया है जहरीला
28 वर्षीय नयन मथुरालाल 15 वर्ष की उम्र से छिपकली और बिच्छू खा रहा है. इनको खाकर इसने अपने शरीर को इतना जहरीला बना लिया है कि उसके काटने भर से कोई भी मर सकता है. इसने बताया कि मोहल्ले में एक कुत्ता व उसका पिल्ला आते-जाते उस पर भौंकते थे. गुस्से में आकर उसने दोनों को पकड़कर काट लिया. दावा किया कि पिल्ला कुछ घंटे बाद और कुत्ता तीन दिन बाद मर गया. इस वजह से घर पर अब उसे खाने-पीने सहित किसी भी वस्तु को परिजन हाथ नहीं लगाने देते. उसके लिए बर्तन, कपड़े, बिस्तर सभी सामान अलग रखे है. नयन शराब पीने का आदी भी है.
अगर न खाए तो हो जाता बीमार
नयन का दावा है कि वह कभी बीमार नहीं हुआ, परंतु किसी दिन छिपकली का सेवन नहीं करता तो उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर देते हैं. सिर दर्द होने लगता है. उसने बताया कि वह शाम के समय ज्यादा छिपकली खाता है. इसके लिए वह गांव के मंदिरों में छिपकली तलाशता है.
शादी में भी रुकावट
परिजन के अनुसार उसकी इस आदत के कारण उसकी अब तक शादी नहीं हुई. कोई उसे लड़की देना पसंद नहीं करता. वह कहता है कि अब छिपकली-बिच्छू खाए बगैर वह नहीं रह सकता. नयन के परिवार में दो बड़े व तीन छोटे भाई और दो बहन व पिता हैं. मां की 3 वर्ष पूर्व मौत हो गई.