कुशीनगर। यूपी की योगी सरकार में अपराधी किस तरह बेखौफ हैं, इसकी बानगी यहां तब देखने को मिली जब बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा को शोहदों सरेआम टेंपों से खींचकर छेड़खानी की और उसके कपड़े फाड़ डाले। यही नहीं छात्रा ने जब विरोध किया तो तीनों दरिंदे उसे उठा ले गए और पास में मौजूद यात्री विश्रामालय में ले जाकर दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया।
छात्रा अपने सहेलियों के साथ बायोलॉजी प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रही थी। पुलिस ने एक युवक को गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक, बीएससी बायोलॉजी की छात्रा अपने सहेलियों के साथ प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रही थी। कस्बे के शिवाजी चौराहे पर तीन युवकों ने टेंपो रोक लिया और छात्रा को बाहर खींचकर छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने जब विरोध किया तो शोहदे छात्रा की पिटाई करते हुए उसके कपडे फाड़ दिए। तीनों युवक छात्रा को अगवा कर लिया और पास में स्थित यात्री विश्रामालय में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे।
टेंपों चालक की सूचना पर कॉलेज का गार्ड बहादुरी का परिचय देते हुए घटना स्थल पर बाईक से पहुंच गया और शोहदों से भीड़ गया। इसी बीच खड्डा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के देखते शोहदे भागने लगे। गार्ड की मदद से पुलिस ने अभय जायसवाल नाम के युवक को गन्ने के खेत से पकड़ लिया जबकि कुलदीप व कौशल अग्रवाल भागने में सफल रहे।तीनों युवक खड्डा कस्बे के ही रहने वाले है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा सोचनीय बात यह है कि तीन युवक एक छात्रा को दिनदहाड़े छेड़ रहे हैं और वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।