पूर्व सपा मंत्री आज़म खान ने महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज है ही नहीं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जिसने भी भगवा कपड़ा पहन लिए वो बन जाता है सेवक, फिर चाहे वो लूटेरा हो या बलात्कारी.
सपा नेता ने कहा, नई सरकार के नये मानक हैं. गुंडों को सेवक मान लिया गया है. जितने भी लुटेरे, अपराधी , बलात्कारी हैं वो सेवक मान लिए गये हैं. शायद अब उन्हें मेडल भी दिए जाने हैं, इस बात पर कि गोरक्षा, लव जिहाद, महिला और तीन तलाक के नाम पर इन्हें छूट है.
आजम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिसने भी भगवा दुपट्टा डाल लिया, उसे सर्टिफिकेट मिल गया है। उसे न पुलिस रोक सकती है, न कलेक्टर रोक सकता है.
रामपुर छेड़खानी केस के बाद दिए अपने बयान पर उन्होंने कहा, ‘ जब तक प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है खुलेआम प्रदेश में बलात्कारी घूम रहे हैं तब तक औरतें अपनी इज्जत के लिए थोड़ा लिहाज करें, ऐहतियात बरतें.’