बटाला(बेरी): डा. बी.आर. अम्बेदकर संघर्ष सेना पंजाब व लव-कुश सेना पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष बाऊ संजीत दैत्य की अध्यक्षता में विभिन्न संस्थाओं की ओर से रोषस्वरूप यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गांधी चौक में पुतला जलाने के साथ-साथ योगी के पोस्टर भी फूंके गए तथा प्रदर्शन करके भड़ास निकालते हुए चक्काजाम किया गया। पिछले दिनों यू.पी. के जिला सहारनपुर के गांव छबीरपुर में दलित समाज पर ठाकुरों द्वारा जिस तरह अत्याचार किया गया, वह बहुत ही निन्दनीय था क्योंकि अत्याचार दौरान गर्भवती महिलाओं पर तलवारों से हमला किया गया व दलित लड़कियों से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। बच्चों व नई नवेली दुल्हन को चूड़े व कपड़ों सहित जला दिया गया।
इस घटना के चलते दलित समाज के अंदर योगी सरकार प्रति रोष पाया जा रहा था। इस संबंध में दलित समाज ने एक ज्ञापन एस.एस.पी. बटाला दीपक हिलौरी को भी राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम सौंपा था जिसमें पहले ही दलित समाज की ओर से आज 30 मई को योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने संबंधी अवगत करवा दिया गया था, जिसके बाद आज अपने अल्टीमेटम अनुसार दलित समाज की विभिन्न संस्थाओं ने पहले नेहरू गेट से यू.पी. की योगी सरकार के विरुद्ध रोष मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न भागों से होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां योगी आदित्यनाथ का पुतला व पोस्टर जलाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया।