28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​योगी आदित्य नाथ ने भी माना कि ऑपरेशन एंटी रोमियो में हो रही ज़्यादती…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।मनचलों की धरपकड़ को लेकर चलाया जा रहा अभियान इरादतन तो ठीक है पर उसमे प्रयुक्त हो रही कार्यशैली में थोड़े सुधार की ज़रूरत है ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी स्वीकार ली है इस बाबत उन्होंने एंटी रोमियों आप्रेशन को सफल बना रहे दस्ते को निर्देशित किया है कि इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए जिससे  किसी बेकसूर को कोई दिक्कत ना हो मतलब मनचलों और सभ्य लोगों में भलि भांति जांच पड़ताल करने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाए।
महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया गया एंटी रोमियो आप्रेशन की जब से शुरुआत हुई तभी से इसकी कार्यप्रणाली को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे थे जिस तरह इस मामले में पुलिसिया कार्यवाही की जा रही थी उससे निर्दोष लोग भी इसकी चपेट में आने लगे थे सोशल मिडिया पर कई ऐसे पोस्ट जारी हुए जिसको देख कर वाकई ऐसा लगा कि इस तरह का ऑपरेशन उन लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है जिनका उन सब बातों से कोई वास्ता नहीं हैं।

होता यही है कि जब भी इस तरह के ऑपरेशन चलाये जाते है उसमें थोड़ी बहुत चूक हो ही जाती है क्योंकि किसी के चेहरे पर तो लिखा नहीं होता कि वो किस चरित्र का व्यक्ति है यही परेशानी उस दस्ते के भी सामने आई होगी जो आप्रेशन पर पूरी सक्रियता से काम कर रहा था।हालांकि मुख्यमंत्री के इस काम की सराहना तो सभी कर रहे है महिलाओं ने खुद इस ऑपरेशन के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया है पर तरीके में कहीं न कही कोई खामी ज़रूर थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने खुद मामले को संज्ञान में ले कर इसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया है जिससे अब सिर्फ रोमियो टाइप लोग ही दस्ते के रडार पर होंगे बाकी बेख़ौफ़ कहीं भी आये जाये उनसे कोई पूछताछ नहीं की जायेगी।
अब देखना ये है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद की पुलिसिया कार्यवाही में किस तरह का बदलाव आता है कैसे वो अपने मिशन को बिना किसी विवाद के सफल बनाती है वैसे पुलिस की पैनी नज़र से कुछ छिप जाए ऐसा कम ही होता है इसलिए उम्मीद यही की जानी चाहिए कि अब इस ऑपरेशन का शिकार वही लोग होंगे जिनके लिए ये चलाया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें