28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​योगी के कैबिनेट मंत्री की ऐसी फिसली जबान कि सभी नेताओं को अपशब्दों से किया सुशोभित,दिव्यांग पात्रों की शादी अनुदान में बढोत्तरी का ऐलान।


बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। प्रदेश की योगी सरकार के सहयोगी व कैबिनेट मंत्री व भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी वाहवाही लूटने के प्रयास में पत्रकारों से बात चीत करते समय उनकी ऐसी ज़बान फिसली की उनको होश ही नहीं रहा कि वो क्या बोल रहे है और किसके खिलाफ बोल रहे हैं उन्होंने अपनी जमात यानी नेताओं को ही कटघरे में खड़ा करते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर दिया यही नहीं नेता जी ने यहां तक कह दिया की नयी सरकारें पुरानी सरकारों पर आरोप प्रत्यारोप करने के बजाय काम करें तो ज़्यादा बेहतर है।वह एक दूसरे को लड़ाते हैं ताकि वोट हासिल कर सकें।श्री राजभर जो सुहेलदेव उत्सव के सम्बन्ध में बीती शाम बहराइच आये हुये थे और यहां पत्रकारों से एक अनौपचारिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे कुछ नेता गण इतिहास की जानकारी से अनभिज्ञ रहते हुये अनाप शनाप टीका टिपणी करते रहते हैं, उन्हें कुछ बोलने से पहले इतिहास की जानकारी कर लेनी चाहिए।उन्होंने बहराइच में दरगाह सैयद सालार और सुहेलदेव के मामले को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को वास्तविकता की कोई फिक्र नही रहती और वह बस वोट की राजनीति करते हुये धार्मिक भावनाओं को आधार बना कर वोट बटोरने का प्रयास करते रहते हैं।पत्रकारी से वार्ता लाप में एक ऐसा समय आ गया जब माननीय मंत्री जी अपने ही नेता बिरादरी को गालियों से सुशोभित कर डाला।

उलेखनीय है कि बहराइच में बनी दरगाह के हक़ को लेकर अक्सर बहसें होती रहती है और नेताओं के बयान भी आते रहते है।बहुसंख्यक के मुताबिक सैय्यद सालार गाजी की अब जहां मजार बनी है वहां एक ऋषि का आश्रम था और उसी के समीप एक सूर्य कुंड था कालांतर में मुस्लिम शासकों के बढ़ते प्रभाव के चलते वहां गाजी की मजार बन गई जिस कारण बावली कुएं को सूर्य कुंड बताकर उस पर अपना हक जताते रहे हैं उस पर इन दिनों एक नई बहस छिड़ी है जिसके बारे में सी एम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी को विदेशी आक्रांता व लुटेरा बताकर राजा सुहेलदेव की शान में कसीदे गढ़ते आये हैं। अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ में विहिप के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने फिर से सुहेलदेव की वीरता का गुड़गान किया था साथ ही उनकी भव्य मूर्ति बनाने की बात कही थी तब से एक बार फिर बहराइच में सुहेलदेव का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। लेकिन सुहेलदेव पर सियासत कर सत्तासीन हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज बहराइच में जिस अंदाज में नेताओं पर असंसदीय टिप्पड़ी की उसने पूरी तरह योगी की सियासत पर सवाल खड़ा कर दिया पिछले दिनों में चुनाव से पूर्व इस इलाके में जहां योगी राजा सुहेलदेव के जरिये उग्र हिंदुत्व को बढ़ावा देकर अपना वोट बैंक मजबूत करते नजर आए हैं तो वहीं उनके मंत्री ने ये कहकर कि नेता लोग जनता को आपस मे लड़ाकर सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं, कहकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मंत्री राजभर ये भी कहने से नही चूके कि सुहेलदेव का मंदिर व गाज़ी की दरगाह पर आने वाली भीड़ में सिर्फ एक दूसरे के वर्चस्व को कमजोर करने की लड़ाई छिड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वो दूसरे टाइप के नेता हैं और सी एम योगी चुनाव से पहले हिन्दू युवा वाहिनी के जरिये भले ही कुछ बोले हों लेकिन सी एम की शपथ लेने के बात योगी की बोली भाषा मे भारी परिवर्तन आया है।

उन्होंने आगे कहा कि यहां वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो रही है कि हमारे मन्दिर पर अधिक लोग आवें उनके मन्दिर पर कम लोग जाएं। अब गाजी मियां की मजार पर हिन्दू क्यों जाता है वो सुहेलदेव जी के मज़ार पर आवे। या दूसरी मजार मन्दिर पर आवे यही वर्चस्व की लड़ाई है।मंत्री जी ने कहा कि नयी सरकारें आते ही कहती है की पुरानी सरकारों  ने कुछ नहीं किया आगर पुरानी सरकारें कुछ न करती तो हम लखनऊ से बहराइच कैसे आते सरकारें आरोप प्रत्यारोप न करें बल्कि काम करें।यहां पर ये बात याद रखने की है कि दरगाह सैय्यद सालार मसऊद गाजी पर लगने वाले पारम्परिक जेठ मेले का आज आखिरी दिन है जिसके मुताबिक आज भी यहाँ हिन्दुस्तान के कोने कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर गाजी सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।ये मेला पूरे एक माह तक आयोजित किया जाता है।अपने इस अल्प कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने ये भी घोषणा की कि दिव्यांगों को शादी के लिये दी जाने वाले अनुदान राशि को सरकार द्वारा बढा दिया गया है जिसके मुताबिक अब उन्हें 20 हजार रुपये के स्थान पर 35 हजार रुपया प्रदान किया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें